हर परीक्षा की तैयारी अब हिंदी में

UPSI (Uttar Pradesh Sub-Inspector) परीक्षा की तैयारी कैसे करे/UPSI ki taiyari kaise kare

UPSI (Uttar Pradesh Sub-Inspector) परीक्षा की तैयारी के लिए आपको एक अच्छी रणनीति और निरंतर अभ्यास की ज़रूरत होती है। नीचे आपको एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड दी गई है जो UPSI की तैयारी में मदद करेगी जिसको फालो करके आप लोग अपनी तैयरि कि बेहतर कर सकते है ।

UPSI कि तैयारि करने के लिए आपको सबसे पहले ये जान ले कि क्या क्या पुछा जाता है

  1. सामान्य हिंदी (General Hindi) – 40 प्रश्न
  2. मौलिक विधि/संविधान/सामान्य ज्ञान (Law/Constitution/General Knowledge) – 40 प्रश्न
  3. सामान्य बुद्धिमत्ता (Mental Aptitude/Reasoning/IQ) – 40 प्रश्न
  4. संख्यात्मक एवं मानसिक अभिरुचि (Numerical & Mental Ability) – 40 प्रश्न

कुल प्रश्न: 160 | समय: 2 घंटे | नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

📅 स्टडी प्लान कैसे बनाएं:

स्टडी प्लान बनाने के लिए आप को आपने अनुसार बनाना पड़ेगा क्योकि आप अपने अनुसार यदि आप कोई जाब करते है तो आप अपने वर्किंग टाइम अनुसार आप अपना टाइम फिक्स कर लीजिये फिर भी मई एक overviwe दे देता हु

📘 जरूरी किताबें:

विषयसुझावित पुस्तक
सामान्य हिंदीलुसेन्ट हिंदी व्याकरण या अरिहंत सामान्य हिंदी
गणितRS Aggarwal या Lucent’s Quantitative Aptitude
बुद्धिमत्ताVerbal & Non-Verbal Reasoning by R.S. Aggarwal
कानूनUP Police SI Guide by Arihant or Kiran
सामान्य ज्ञानLucent’s GK Book + करेंट अफेयर्स (6 महीने)
  • सुबह (2 घंटे)सामान्य हिंदी + संविधान/विधि
  • दोपहर (2 घंटे)गणित और मानसिक क्षमता
  • शाम (1-2 घंटे)जनरल नॉलेज + करंट अफेयर्स
  • रात (1 घंटे)मॉक टेस्ट या प्रैक्टिस सेट

🧠 टिप्स और स्ट्रैटेजी:

कुछ besic चीज जो हमें तैयारी के पहले ध्यान देना चाहिए क्योकि हमे पहले पता होना चाहिए ये कोई आम पद का exam नहीं है इसे पास करने के बाद आप एक प्रतिष्ठित पद पर बैठेंगे इसलिए कुछ besic चीजे जानना जरुरी है

  1. NCERT की किताबें (कक्षा 6-10) से इतिहास, भूगोल और नागरिकशास्त्र का बेस बनाएँ।
  2. हर हफ्ते मॉक टेस्ट दें – समय प्रबंधन में मदद मिलेगी।
  3. टॉपिक-वाइज़ प्रैक्टिस करें – कमज़ोर क्षेत्रों पर फोकस करें।
  4. करंट अफेयर्स पर पकड़ बनाए रखें – खासकर उत्तर प्रदेश से संबंधित।
  5. पिछले साल के पेपर हल करें – पैटर्न समझने में मदद मिलेगी।

🏋️‍♂️ शारीरिक परीक्षा (PET/PMT) की तैयारी:

मानदंडपुरुषमहिला
दौड़4.8 KM – 28 मिनट2.4 KM – 16 मिनट

रोज़ सुबह/शाम रनिंग प्रैक्टिस शुरू करें और स्टैमिना बढ़ाएँ।

📅 UPSI Age Limit (आयु सीमा):

  • न्यूनतम आयु (Minimum Age): 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु (Maximum Age): 28 वर्ष यानी उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई को 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
श्रेणीअधिकतम आयु में छूट
SC / ST / OBC (UP के निवासी)5 साल की छूट
Ex-Servicemen (भूतपूर्व सैनिक)3 साल (सेवा की अवधि को छोड़कर)
PwD (Divyang)आमतौर पर UPSI में शामिल नहीं होते हैं क्योंकि यह फिजिकल टेस्ट आधारित भर्ती है।

उदाहरण:
अगर आप OBC वर्ग से हैं, तो आपकी अधिकतम आयु 28 + 5 = 33 वर्ष हो सकती है।


महत्वपूर्ण बातें:
  • केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासी ही आरक्षण व आयु छूट के पात्र होते हैं।
  • आयु की गणना उस वर्ष की 1 जुलाई से की जाती है, जिस वर्ष भर्ती नोटिफिकेशन जारी होता है।

📚 UPSI परीक्षा का सिलेबस ,स्टडी प्लान कैसे बनाएं 🔹 प्रतिदिन पढ़ने की योजना बनाएं:,🏋️‍♂️ शारीरिक परीक्षा (PET/PMT) की तैयारी ,📅 UPSI Age Limit (आयु सीमा)

Previous Post Next Post

One thought on “UPSI (Uttar Pradesh Sub-Inspector) परीक्षा की तैयारी कैसे करे/UPSI ki taiyari kaise kare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *